Aim of Trust

About Us > Aim of Trust

Aim of Trust (ट्रस्ट के उद्देश्य निम्नलिखित है)

1. बौद्ध संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए लोगों में अभिरूचि पैदा करना तथा उनमें सच्चे संस्कार डालना।
To create interest in people for Buddhism and to create culturation in them.

2. बौद्ध धर्म से सम्बन्धित ऐतिहासिक स्थलों के विकास एवं इनके जीर्णोद्धार, तथा संरक्षण हेतु प्रयास करना। बुद्ध विहारों (मठो) की स्थापना कर इनका संचालन करना।
To try for the protection for the historical places of Buddhism and to repair them. To establish delliance and to manage them and development.

3. भगवान बुद्ध जयंती समारोह, बुद्ध पूर्णिमा समारोह, श्रामणेर दीक्षा कार्यकम, धम्म दीक्षा तथा विपश्यना साधना शिविरों आदि कार्यक्रमों का आयोजन करवाना।
To celebrate God Buddh Jayanti, Buddh Purnima and shramner initiation programme and Dhamm initiation programme and Vipasyana Meditation camps.

4. बौद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु बच्चों को श्रामणेर की दीक्षा व प्रशिक्षण देकर उन्हें विद्वान बौद्ध भिक्षु बनाने हेतु समुचित प्रयास करना। तथा भिक्खु प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना व संचालन करना।
For the protection of Buddhist culture, to train the children for the initiation of shramner and to Monk. To establish the monk training center.

5. बौद्ध संस्कृति से सम्बन्धित साहित्य से सुसज्जित पुस्तकालय, संग्रहालय आदि की स्थापना करना।
To establish the best Libraries and musiums of literature of Buddhist culture.

6. बौद्ध संस्कृति से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों (नाट्य कला) संगीत कार्यक्रमों हेतु प्रशिक्षण आदि का प्रबन्ध करना।
To manage the cultural and musical programs of Buddhist culture.

7. प्राचीन बुद्ध विहारों की मरम्मत, सौन्दर्योरण भिक्षु निवास निर्माण आदि जो भी आवश्यक हो कार्य करना। तथा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही बौद्ध संस्कृति के विकास हेतु कार्य करना।
To repair the ancient Buddha dalliance and beautify of monk camps. To work according to Cultural Ministry Government of India.

8. बौद्ध संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए साहित्य प्रकाशन, बौद्ध संस्कृति से सम्बन्धित पत्र पत्रिकाओं पुस्तकों का प्रकाशन कराना।
For the advertisement of Buddhist culture, To publish the literature and magazines about Buddhist Culture.

9. पाली, प्राकृत, संस्कृत भाषा आदि के विकास हेतु अल्पसंख्यक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना एवं उनका प्रबन्धन / संचालन करना जिसमें नर्सरी, मान्टेसरी, एवं शिशु स्तर से लेकर प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक तथा स्नातकोत्तर तकके विविध नामों से बालक व बालिकाओं के स्कूल कालेज खोलना एवं उनका संचालन करना।
To establish the institutes for the development of Pali, Prakrat, Sanskrit language and to operate them in which Nursery, Montessory.to Primary, Junior and Inter mediate, and Degre College are operated.

10. गरीब एवं ग्रामीण जनता में शिक्षा की कमी को दूर करने उददेश्य से यू०पी० बोर्ड, सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०सी० बोर्ड के दैनिक एवं आवासीय स्कूल कालेज खोलना एवं उनका संचालन करना तथा विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों स्थापना एवं उनका संचालन करना।
To keep away the illiteracy of poor and rural public establishment of U.P. Board, CBSE Board, ICSC Board and operate the business management training center.

11. किशोर सुधार गृह, शार्ट स्टे होम की स्थापना / संचालन करना। बेसहारा व असहाय वृद्धों हेतु वृद्धाश्रम, गौशाला, विधवाओं व परित्यक्ता महिलाओं के लिए पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना व संचालन करना।
To execute the Remend Homes, Short Stay Homes. To establish the rehabiliate centers for the unassisted the poor.

12. समाज में राष्ट्रीय एकता, धर्म निरपेक्षता, सर्व धर्म सम भाव, साम्प्रदायिक सदभाव, बसुधैव कुटुम्बकम की भावना हेतु कार्य करना।
To work for feeling of National Unity, Secularism, all religion equality.

13. अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ केन्द्र / राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उन्हें लाभान्वित करवाने का प्रयास करना।
Try to benefit the persons of minorities by the programmes of government.

14. भारतीय जनता में सामाजिक, नैतिक, सांस्कृतिक, चारित्रिक, बौद्धिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं शैक्षिक उन्नति का प्रयास करना ताकि समाज सभ्य, शिक्षित भाईचारायुक्त एवं समृद्धशाली हो सके।
To try to develop social, moral, cultural, intellectual, mental and spiritual progress in Indian people so that the society may become civilized literate and prosperous.

15. संस्था के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले निर्धनों, अनुसूचित जातियों, पिछडी जातियों, विकलांगों, अल्पसंख्यकों, विधवाओं एवं निराश्रितों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके हितों की रक्षा करने का सार्थक प्रयास करना तथा उन्हें रोजगारपरक शिक्षा देकर स्वावलम्बी बनाना।
To make dependent the poor, schedule caste, backward, handiCapped, minorities, widows and unassisted persons living in the working area of this trust. To try to give them protection and make dependent by giving them employment.

16. ग्रामीण स्वच्छता एवं सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रमों का संचालन करना, स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार कार्यक्रमों का संचालन करना तथा सुलभ शौचालयों का निर्माण कराना तथा सौर ऊर्जा केन्द्रों. गोबर गैस प्लान्ट आदि की स्थापना कराना व संचालन करना।
To operate the programme of rural cleanliness programmes, Swarnjayanti swarojgar programme. To construct the solar energy centers and dung gas.

17. उ०प्र० खादी ग्रामोद्योग बोर्ड / आयोग एवं ग्रामीण कुटीर उद्योग निदेशालय की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न वर्गों के कल्याण हेतु कल्याणकारी योजनाओं का कियान्वयन कराना।
To activate the welfare programmes organized by U.P. village industry board, small industry to the people of different category.

18. महिलाओं के शोषण, उत्पीडन एव दहेज प्रथा आदि को रोकने के प्रयास करना। शिविर लगाकर जागृति पैदा करना।
To avoid the women explotation, tortures and dowry system. To make awaking through camps.

19. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समस्त प्रकार की योजनाओं का संचालन करना तथा रेडक्रास सोसाइटी के कार्यकमों को चलाना।
To preside the different programmes of health and Family Welfare Ministry and to activate the programme of Red Cross Society.

20. ट्रस्ट विशेष रूप से बौद्ध समुदाय के लिए शैक्षणिक संस्थायें स्थापित एव संचालित करती है।
The Trust will establish the educational institutions and will Operate them.

21. समाज को सवस्थ रखने हेतु निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण व नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करना। एड्स, कैंसर, यक्षमा, हैपेटाइटिस, सार्स, डेंगू, पोलियो व अन्य सभी तरह के संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं उनके उपचार की निःशुल्क व्यवस्था करना। इस हेतु धर्मार्थ चिकित्सालय व मोबाइल डिसपेंसरी की स्थापना व संचालन करना।
Prevention of contagions as Aids, Cancer, Tubercular Sars, Dengue, Polio etc and free treatment. For this to stablish the charitable hospital and mobile dispenssory.

22. सम्पूर्ण साक्षरता अभियान के अंतर्गत निरक्षर को साक्षर बनाने हेतु काम करना। सर्वशिक्षा, प्रौढशिक्षा एवं अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों की स्थापना व संचालन करना।
To make literate to every illiterate person. To stablish imformal education centers, school for elders.

23. स्वजल धारा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करना, बरसाती पानी को एकत्रित कर जनहित मे उपयोगी बनाना तथा बरसाती पानी के एकीकरण हेतु जलाशयो एवं तालाबो को प्राप्त करना, बाटर टैंको का निर्माण करना तथा बरसात के पानी का शोधन कर पीने योग्य बनाना। पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु बोरिंग कराना हैण्डपम्पों को लगवाना तथा पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु वाटर हैड टेन्कों का निर्माण कराकर पात्र व्यक्तियों को आवंटित कराने का प्रयास करना।
To make water useful by harvesting rain water. To fill the tanks with rain water and to construct the water tanks, to make water drinkable, by handpumps, to solve the drinking water problem. To hand over the water head tanks to deserving persons.

24. उपभोक्ता संरक्षण, जागरुकता कार्यक्रम, खाद्य एवं रसद विभाग, बांट-माप अनुभाग आदि से सम्बन्धित कार्यक्रमों का संचालन करना।
To organize the consumer care awaking programmes Food and Ration depart ment and measurement section.

25. बौद्ध अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ जनहित में केन्द्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उन्हें लाभाविन्त करवाने का प्रयास करना।
By taking information of the policies by central or state government to give benefit to the Buddhist minorities.

26. मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का कियान्वयन करना।
Activation of the plans of central and state like Mid Day Meal in primary and upper primary school.

27. कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर व कम्प्यूटर रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेन्टर, मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेन्टर, टाइप राइटर ट्रेनिंग सेन्टर आदि की स्थापना करना।
To establish computer training center Computer repairing center, mobile reparing centers and type writer training centers.

28. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न वर्गों के कल्याण हेतु कल्याणकारी योजनाओं का कियान्वयन कराना।
To activate the healer programs for different categories organized by social justice ministry.

29. शासन की नीतियों के अनुसार अल्पसंख्यक, पिछडे, अनुसूचित जाति/जनजाति के बालक, बालिकाओं में शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु कन्या विद्यालयो एवं कन्या महाविद्यालयों की विविध नामों से स्थापना करना एवं उनका संचालन करना।
To construct the girls schools, degree colleges by different names for the students of Minorities, Backward, Sc St according to policies of government.

30. देश के निर्धन, अनाथ, असहाय, बेघर, विकलांग, अन्धे, बहरे, गूंगे, वृद्ध, पिछडे, दलित एव अल्पसंख्यक बालक बालिकाओं के सर्वागीण विकास हेतु शिक्षा संस्थानों, प्रशिक्षण केन्द्रों तथा छात्रावासों की स्थापना करना तथा केन्द्रीय एवं राज्य सरकार से सम्बन्धित विभागों जैसे स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, यूनीसेफ, महिला एवं बाल विकास विभाग, कपार्ट, नावार्ड, बाल विकास एवं पुष्टाहार, यूनेस्को, महिला कल्याण विभाग, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यकमो को चलाकर लाभान्वित कराने का प्रयास करना।
To constract the schools training centers and hostels for the students the poor, orphans, unassisted, blind, deaf, dumb, old, backward Se St and to get benefit by the departments of central government like family and health welfare ministry, Unicef, women and children development department, Kapart, Nabard, Unesco, Women welfare, handicraft, cloth ministry. Environment, fish, Social Welfare, Human Resourse Ministry.

31. संस्था के कार्यक्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला एवं बालसिद्धा योजना, महिला समृद्धि योजना, महिला कल्याण निगम, महिला स्वयं सिद्धा योजना एवं महिला आयोग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन करना। महिला प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना करना, महिला छात्रावास, अनाथ आश्रमों, नारी निकेतनों, परित्यक्ता आश्रमों, विधवा, पुर्नवास महिला जागरूकता कार्यकमों का संचालन करना।
To activate the plans organized by women and children dept. karna mahila bal siddh, women welfare society. Women self siddh plan and to constract the ladies training centers girls hostel, orphan centers Assisted lady houses abandened ladies houses widow and to celebrate the lady awaking programmes.

32. बौद्ध साहित्य का एकीकरण, प्रकाशन, वितरण तथा प्रचार प्रसार करना तथा भगवान बुद्ध द्वारा बताये गये मार्ग पंचशील तथा धम्म चक का प्रचार प्रसार करते हुए इस सम्बन्ध में आम नागरिकों को जागरूक करना।
To make integration publishing, distributing, advertise of Buddhist literature. To take awaken the proper by advertising the way of Panchsheel and Dhamma Chakra told by Buddha.

33. डवाकरा, डूडा, सूडा, सेल, ट्राइसेम, डी० आर० डी० ए०, आवार्ड, बाल विकास विभाग, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं से गरीब नागरिकों को लाभान्वित कराने का प्रयास करना।
To benefit the poor people with the plans organized by DUDA, SUDA, CEL, TRISEM, DRDA, AAWARD, Children Development Department and Minority Departments.

34. शोषित, पीडित समाज की सेवा जैसे-दंगा, बाढ, सूखा, युद्ध, भूकम्प, तूफान, दुर्घटना एवं दैवीय प्रकोप से पीडितों की सहायता करना व कराना तथा देश के संकट काल में राष्ट्र एवं समाज को अपनी सेवायें देना।
To help the victimised persons as Riots, Flood, Drought, War. Temblor storm. Accident and Divine fury. To give services to the country in calamity.

35. सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना।
To celebrate the social, cultural and religious programs.

36. गरीब युवक, युवतियों की सामूहिक शादी कार्यक्रमों का आयोजन करना। गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु कापी किताबें यूनीफार्म आदि की व्यवस्था कराना।
To celebrate marriage programs of poor boys and girls. To give books copies, dresses to the poor children to educate them.

37. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित समस्त प्रकारकी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समुचित प्रयास करना।
To active all the plans of Family and health welfare programs.

38. उ० प्र० खादी ग्रामोद्योग बोर्ड / आयोग द्वारा संचालित कुटीर उद्योग आदि की स्थापना एवं संचालन करना मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन आदि।
To establish village cottage industry moved by U.P. Khadi village industry to establish Honey bee centre, Chicken and Fish postering.

39 . दिव्यांगों / विकलांगों के कल्याण को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शिक्षण प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करना तथा कृतिम अंग उपकरणों की निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु समुचित प्रयास करना।
To manage trainings to make handicapped self dependent and to procure the tools of un real parts of body.

40 . कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत बंजर भूमि सुधार, ककरीली, पथरीली, भूमि सुधार कर तथा ऊसर भूमि सुधार हेतु वनीकरण, वृक्षारोपण, वन औषधियां, औषधीय पौधशाला तैयार करना तथा अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ बनाने हेतु कार्य करना।
To make management for reclamation of barren, stoney fields, for making it fertile plantation of trees, forest, medicines and to plant pharmaceutic plants.

41. युवा पीढी को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कम्प्यूटर, रेडियो, टेलीविजन, फिज, मोबाइल, तथा समस्त इलेक्ट्रिक वस्तुओं की मरम्मत व निर्माण सम्बन्धी शिक्षा व प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का प्रयास करना।
To make youngsters self dependent, to try to give training in repairing Computer, Radio, Television, Freeze, Mobile and all electric things.

42. बाल श्रम की रोकथाम के लिए निर्धन, बेसहारा, एवं आवारा घूमने वाले बच्चों की पहचान करके उनको व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर स्वावलम्बी बनाने का प्रयास करना। आवश्यकता होने पर अनाथालयों, बाल कल्याण आश्रम, नारी निकेतनों, वृद्धाश्रमों आदि की स्थापना एवं संचालन करना।
After recognizing the poor, unassisted and vagabond children, To try to make them self depedent by giving them training to establish the orphanage. Children Welfare Centre, unassisted lady shelter home and old people shelter home.

43. गौ वंश की रक्षा के लिए गौशालाओं की स्थापना करना गोबर व गौमूत्र का जनहित में प्रयोग करना तथा चरागाह आदि की व्यवस्था करना।
To establish Cow shelter home for the cows to use cow pet and urine of cows in people interest. To make manage the grass lands for cows.

44. संपूर्ण स्वच्छता कार्यकम हेतु गोष्ठियों, नुक्कड नाटक, सेमिनारों आदि के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास करना।
To grow awakening by forum street corner dramas and seminars for cleanness programme.

45. उद्यान, वन, कृषि, ऊसर सुधार, औषधीय व सुगन्धित फूलों की नर्सरी की खेती करने के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु प्रशिक्षण एवं विपणन की व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराना।
To give information to the people about garden forests reclaim the agriculture of flowers and to give information of its marketing.

46. कृषि विविधीकरण परियोजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय, राज्य तथा जिला स्तर पर किसान गोष्ठी व तकनीकी शिक्षा जागरूकता कार्यकमों का आयोजन करना।
To celebrate farmer meetings and technical awakening programs under different agriculture plans.

47. जनसंख्या नियंत्रण हेतु राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रमों का आयोजन करना।
To celebrate the Family Planning programs organized by state and central Government for population control.

ट्रस्ट उद्देश्य पूर्ति व्यवस्था यह ट्रस्ट उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए धार्मिक एवं शिक्षण संस्थाओं की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्वंय सेवी संगठनों से वित्तीय सहायता व दान आदि प्राप्त करना। तथा विधायक व सासद निधियों से व अन्य मदों से वित्तीय सहायता प्राप्त करके उद्देश्यों की पूर्ति करने का प्रयास करेगा। यह ट्रस्ट धार्मिक संस्थाओं, बुद्ध विहारो, एवं शिक्षण संस्थाओं जिसमे नर्सरी, प्राइमरी, जूनियर हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्तानक तथा स्नातकोत्तर तक के संस्थानों के निर्माण के लिए भूमि कय करेगा, किराये पर लेगा तथा भूमि भवन का दान आदि स्वीकार करेगा, भूमि भवन पट्टे, किराये या जैसी भी स्थिति हो संस्थान के निर्माण के लिए ट्रस्ट भूमि, भवन प्राप्त करेगा। फण्ड की आवश्य कता हेतु ट्रस्ट सामाजिक साहायता शासकीय एवं राजनैतिक एवं संवैधानिक पदों पर आसीन माननीय सदस्यों की निधियों से भी सहायता प्राप्त कर सकता है। तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों से भी आर्थिक सहायता प्राप्त करेगा।

Trust objective fulfillment arrangement-

This Trust has been set up for the purpose of establishing religious and educational institutions in the in the State Government and Central Government and National and International Self Service receiving financial supports and donations from organization and the MLAs and MPs will try to achieve the objective by getting financial assistance from the funds and other items.

This Trust will land the land for the construction of religious institutions. Buddhist Vihars, and educational institutions in which the nursery, primary, junior high school, intermediate, snatak, postgraduate institution will be able to rent and accept and donation of land building etc. Land building in case of lease, rent or status, the trust will obtain land, building for the construction of the institute. For the need of funds, the trust can also get help form the funds of the Important members on the Government and Political and Constitutional posts. And also get financial assistance from national and international organizations.

ट्रस्ट फण्ड मै ट्रस्ट के संस्थापक के रूप में प्रारम्भ मे 10000 रू० (दस हजार रूपया) ट्रस्ट फण्ड के रूप में प्रदान कर रहा हूं और आशा करता हूं कि ट्रस्टीगण इस पूँजी को बढाते ही रहेगें दान संग्रह करेगे शासकीय सहायता प्राप्त की जायेगी। मेरे द्वारा अर्जित उपरोक्त धनराशि ट्रस्ट फण्ड कहलाएगी। वर्तमान में ट्रस्ट के पास अन्य कोई चल अचल सम्पत्ति नहीं है।

Trust fund- I have been providing Rs 10,000 (Ten Thousand Rupees) in the form of the trust fund as the founder of trust and hope that trusting will continue to increase this capital and will collect government funding. The above funds I earned will be called trust fund. Trust does not currently have any movable property.

ट्रस्ट फण्ड का उपयोग इस फण्ड का उपयोग ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये किया जायेगा शिक्षा संस्थानो मे कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों के वेतन भुगतान में किया जायेगा तथा गरीब निर्धन छात्र और छात्राओ के लिये किया जायेगा। तथा ट्रस्ट उपरोक्त योजित उद्देश्यों की पूर्ति व प्रचार प्रसार के लिये भी ट्रस्ट फण्ड में से ही खर्च किया जायेगा तथा भगवान बुद्ध जयती समारोह आदि कार्यक्रमों हेतु भी ट्रस्ट फण्ड से ही खर्च किया जायेगा। ट्रस्ट फण्ड में घोषित उद्देश्यों को पूरा करने में सभी ट्रस्टीगण पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहेगें। व ट्रस्ट फण्ड का सदुपयोग करेगें।

Use of Trust fund- Use this fund to fulfill the objectives of the trust. Will be done in the payment of salaries of the teachers and employs working in the educational institutions and will be done for poor students and girls and will also be spend from the trust fund for the fulfillment and promotion of the above mentioned purposes and will also be spend from the trust fund for the works such as Lord Buddha Jayanti festival. All trustees will continue to work with full commitment in fulfilling the declared objectives in the trust fund. And use the trust fund.

ट्रस्ट फण्ड के रखरखाव व आहरण वितरण की व्यवस्था ट्रस्ट किसी भी श्रोत से जो भी धन अर्जित करेगा उसका ठीक हिसाब किताव रखेगा। प्रत्येक वर्ष उसकी जांच पड़ताल संस्थापक ट्रस्टी द्वारा या किसी अधिकृत लेखा परीक्षक से कराया जायेगा। ट्रस्ट फण्ड धनराशि एवं ट्रस्ट फण्ड द्वारा संग्रहीत धनराशि किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या पोस्ट आफिस मे खाता खोलकर रखी जायेगी। तथा धन का आहरण व जमा करने के लिये निम्नलिखित मुख्य प्रबन्धक ट्रस्टी तथा कोषाध्यक्ष ट्रस्टी के साथ संयुक्त हस्ताक्षरों से धन का आहरण एवं वितरण कार्य का अधिकार देता रहूंगा। कोई भी ट्रस्टी ट्रस्ट का हिसाब अपने पास नहीं रखेगा। समस्त हिसाब ट्रस्ट के कार्यालय या संस्थापक ट्रस्टी के आवास पर रहेगा। ट्रस्ट का कोई भी सामान कोई भी ट्रस्टी अपने व्यक्तिगत प्रयोग मे नहीं लायेगा। ट्रस्ट की सम्पत्ति को भगवान बुद्ध की संपत्ति मान कर पवित्रता बनायी रखी जावेगी। तथा ट्रस्ट फण्ड का सदुपयोग एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी ट्रस्टीगण की सामूहिक रूप से होगी।